Proud of Gujarat
FeaturedGujaratINDIAUncategorized

पश्चिम रेलवे द्वारा वडोदरा एवं रीवा स्टेशनों के बीच ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन

Share

 

ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त भीड़ के मद्देनज़र पश्चिम रेलवे 14 अप्रैल, 2018 से 24 जून, 2018 तक ट्रेन सं. 09103/09104 वडोदरा-रीवा  साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन चलायेगी, जिसका विवरण निम्नानुसार है:-

Advertisement
  • ट्रेन सं. 09103/09104 वडोदरा-रीवा साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन (22 फेरे)

ट्रेन सं. 09103/09104 वडोदरा-रीवा साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन प्रत्येक शनिवार को वडोदरा से 19.40 बजे रवाना होकर रविवार को 16.50 बजे रीवा पहुँचेगी। यह ट्रेन 14 अप्रैल, 2018 से 23 जून, 2018 तक चलेगी।

इसी प्रकार, वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 09104 रीवा-वडोदरा साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन प्रत्येक रविवार को रीवा से 18.30 बजे रवाना होकर सोमवार को 15.50 बजे वडोदरा पहुँचेगी। यह ट्रेन 15 अप्रैल, 2018 से 24 जून, 2018 तक चलेगी।

इस ट्रेन में I एसी, II एसी, शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में भरूच, सूरत, नंदुरबार, जलगाँव, भुसावल, खंडवा, इटारसी पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मल्हार एवं सतना स्टेशनों पर ठहरेगी।

ट्रेन सं. 09103 की बुकिंग 9 मार्च, 2018 से सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर प्रारम्भ होगी।


Share

Related posts

માંગરોળની વિવિધ શાળાઓમાં કન્યા કેળવણી મહોત્સવ અને શાળા પ્રવેશોત્સવની ઉજવણી કરાઇ.

ProudOfGujarat

વાંકલ : લાઇફ લાઇન મલ્ટી સ્પેશીયાલીટી હોસ્પિટલ સમગ્ર આદિવાસી વિસ્તારના લોકો માટે આશીર્વાદરૂપ બનશે.

ProudOfGujarat

ડેડીયાપાડા વિસ્તારના પાસાના કામે નાસતો ફરતો આરોપીને સુરત ખાતેથી ઝડપાયો.

ProudOfGujarat

Leave a Comment

error: Content is protected !!