Proud of Gujarat
FeaturedGujaratINDIAUncategorized

पश्चिम रेलवे द्वारा वडोदरा एवं रीवा स्टेशनों के बीच ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन

Share

 

ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त भीड़ के मद्देनज़र पश्चिम रेलवे 14 अप्रैल, 2018 से 24 जून, 2018 तक ट्रेन सं. 09103/09104 वडोदरा-रीवा  साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन चलायेगी, जिसका विवरण निम्नानुसार है:-

Advertisement
  • ट्रेन सं. 09103/09104 वडोदरा-रीवा साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन (22 फेरे)

ट्रेन सं. 09103/09104 वडोदरा-रीवा साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन प्रत्येक शनिवार को वडोदरा से 19.40 बजे रवाना होकर रविवार को 16.50 बजे रीवा पहुँचेगी। यह ट्रेन 14 अप्रैल, 2018 से 23 जून, 2018 तक चलेगी।

इसी प्रकार, वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 09104 रीवा-वडोदरा साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन प्रत्येक रविवार को रीवा से 18.30 बजे रवाना होकर सोमवार को 15.50 बजे वडोदरा पहुँचेगी। यह ट्रेन 15 अप्रैल, 2018 से 24 जून, 2018 तक चलेगी।

इस ट्रेन में I एसी, II एसी, शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में भरूच, सूरत, नंदुरबार, जलगाँव, भुसावल, खंडवा, इटारसी पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मल्हार एवं सतना स्टेशनों पर ठहरेगी।

ट्रेन सं. 09103 की बुकिंग 9 मार्च, 2018 से सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर प्रारम्भ होगी।


Share

Related posts

ભરૂચ : આજરોજ આદિવાસી માછીમાર સમાજ દ્વારા નર્મદા નદીનાં વહેણમાં ગેરકાયદેસર હજારો ખૂંટાઓ ચોઢનાર વિરુદ્ધ ક્રિમીનલ ફરિયાદ કરીને પાસા કરી તડીપાર કરવા બાબત એક આવેદનપત્ર આપવામાં આવ્યું.

ProudOfGujarat

ગત રાત્રી ના સમયે મંગલમ રેસીડન્સી ના પાર્કીગમા આગ લાગતા ૬ મોટર સાયકલ બળી ને ખાખ

ProudOfGujarat

સુરેન્દ્રનગર જીલ્લાના ચુડાના ઝોબાળા ગામે સમસ્ત સમાજના લોકોએ મળીને સિવિલ હોસ્પીટલ અમદાવાદના સુપ્રિટેન્ડેટ તરીકે પદવી ગ્રહણ કરનાર ડોકટર જી.એચ.રાઠોડનું અભિવાદન કરવામાં આવ્યું.

ProudOfGujarat

Leave a Comment

error: Content is protected !!