Proud of Gujarat
Entertainment

आमिर खान निर्देशक मंसूर खान के जन्मदिन समारोह में हुए शामिल!

Share

आमिर खान निर्देशक मंसूर खान के जन्मदिन समारोह में हुए शामिल!

सुपरस्टार आमिर खान ने हाल ही में अपनी पहली फिल्म “कयामत से कयामत तक” के साथ बॉलीवुड में बेमिसाल 30 साल का सफ़र तय किया है और आज उनकी पहली फ़िल्म के निर्देशक मंसूर खान का जन्मदिन है जिनकी पार्टी में शामिल हो कर आमिर उनकी खुशी का हिस्सा बने। आमिर ने जन्मदिन पार्टी की तस्वीर अपने ट्विटर पर भी शेयर की है।

Advertisement

अपनी पत्नी किरण राव और बेटे आजाद के साथ उत्सव में शामिल होने वाले आमिर के लिए यह दिन किसी रीयूनियन से कम नहीं था जो मस्ती और मीठी यादों से भरपूर था।

हाल ही में निर्देशक-अभिनेता की यह जोड़ी फ़िल्म कयामत से कयामत तक के 30 साल पूरे होने की खुशी में रखी गयी विशेष स्क्रीनिंग में एक साथ नज़र आये थे।

आमिर की पहली फ़िल्म कयामत से कयामत तक 29 अप्रैल 1988 को रिलीज हुई थी और इस फ़िल्म ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की इतिहास में बेहतरीन अभिनेताओं में से एक को बॉलीवुड दिया था। यह फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई थी बल्कि उस दौर की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक थी।

विश्व के सबसे बड़े सुपरस्टार के रूप में चिन्हित, आमिर खान ने बॉलीवुड में कुछ बेहतरीन प्रदर्शन के साथ दर्शकों का मनोरंजन किया हैं। पिछले कुछ वर्षों में, आमिर खान दुनिया भर से बड़ी मात्रा में प्रशंसकों का हुजूम अपने नाम करने में क़ामयाब रहे है।

अनगिनत हिट और हर फिल्म के साथ शानदार बॉक्स आफिस कलेक्शन के साथ, बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मो का रिकॉर्ड आमिर खान के नाम है।

दंगल, पीके, सीक्रेट सुपरस्टार, धूम 3, तारे ज़मीन पर, 3 इडियट्स, ग़जनी आदि जैसी फिल्मों के साथ आमिर खान दमदार कहानी के साथ मनोरंजक फिल्में देने के लिए जाने जाते है और बॉलीवुड के सबसे विनियोजनीय कलाकारों में से एक है।


Share

Related posts

તારક મહેતા શોમાં નટુકાકાનું પાત્ર ભજવતા અભિનેતા ઘનશ્યામ નાયકનું નિધન : જાણો કોણ કોણ રહ્યું હાજર

ProudOfGujarat

સોની BBC અર્થ યંગ અર્થ ચેમ્પીયન્સ સાથે પાછુ ફરી બીજી આવૃત્તિ માટે જીમ સારભને બોર્ડમાં સામેલ કર્યું.

ProudOfGujarat

ગત વર્ષો માં ગુજરાત વિધાનસભા ખાતે જુતું ફેકનાર ગોપાલ ઇટાલિયા એ ફરી જુતું માર્યું કોણ છે આવખતે નિશાના પર …?? જાણો વધુ

ProudOfGujarat

Leave a Comment

error: Content is protected !!