Proud of Gujarat
FeaturedEntertainmentGujaratINDIAUncategorized

दीपिका के अभिनय से खुश हो कर संजय लीला भंसाली ने उन्हें दिया 500 रुपये का नोट!

Share

(दिव्या सोलंकी)

जब से अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म “पद्मावत” रिलीज हुई तब से दीपिका सभी के दिलोदिमाग पर छाई हुई है। ढेर सारी अड़चनों को मात  कर दीपिका की पद्मावत अपना दबदबा बनाने में शतप्रतिशत सक्ष्म रही।

दीपिका अभिनीत फ़िल्म पद्मावत की रिलीज भले ही टलती रही लेकिन जब फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी तो हर कोई फ़िल्म को देख कर मंत्रमुक्त हो गया जिसकी गवाही फ़िल्म ने 500 करोड़ क्लब में शामिल हो कर बखूबी अपनी जुबानी दे दी है।

Advertisement

फ़िल्म पद्मावत में दीपिका के शानदार अभिनय ने न सिर्फ जनता जनार्दन का दिल जीता बल्कि बी-टाउन में भी दीपिका की वाहवाही की गूंज सुनने मिली। वही फ़िल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली के दिल पर दीपिका ने अलग ही छाप छोड़ दी है।

फ़िल्म पद्मावत में दीपिका के शानदार और अविस्मरणीय अभिनय से संजय लीला भंसाली काफी अभिभूत है। चाहे वो फ़िल्म का घूमर गीत हो या फिर फ़िल्म का क्लाइमेक्स जौहर सीन, दीपिका ने बेहद संवेदनशीलता से काम लिया और परिणामस्वरूप यह फ़िल्म एक मास्टरपीस के रूप में दर्शको के सामने पेश करने में कामयाब रहे।

फ़िल्म में दीपिका द्वारा फिल्माए गए जौहर सीन ने निर्देशक को इस कदर प्रभावित कर दिया कि सीन की शूटिंग के बाद निर्देशक ने खुश हो कर दीपिका को 500 रुपये का नोट दे दिया जो अभिनेत्री के लिए उनकी करोड़ो रुपये की फीस से भी कई ज़्यादा अहमियत रखता है।

इस बारे में संजय लीला भंसाली ने कहा, ” दीपिका बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक है । वह कभी भी मेलोड्रामा करने के लिए आत्मसमर्पण नहीं करती है, भले ही ऐसा करने के लिए उन्हें कितना ही लालच क्यों न दिया जाए । पद्मावत में जब वो जौहर करने से पहले महिलाओं के सामने भाषण देती हैं, तब उनका शानदार कंट्रोल  बिना किसी लड़खड़ाहट के कमाल की भावनात्मक शक्ति का प्रदर्शन करती है। मैं ये देखकर बहुत अभिभूत हुआ कि उन्होंने कैसे इस सीन को संभाला। जब उन्होंने इस सीन को आश्चर्यढंग़ से फ़िल्माया तो मैंने उन्हें 500 रु का नोट दिया था। मुझे यकीन है कि मेरी सराहना का ये मूल्य उनके लिए पूरी फ़िल्म की फ़ीस, जो उन्हें प्राप्त हुई है, से कहीं ज्यादा मूल्यवान है।”

सिर्फ इतना ही नही, संजय लीला भंसाली को दीपिका पादुकोण के भीतर तीन दिग्गज अभिनेत्रियों की झलक दिखाई देती है। जिसके बारे में निर्देशक ने कहा,”एक एंगल से जब मैं उन्हें देखता हूं तो वो मुझे वैजयंतीमाला दिखाई देती है । तो कई बार वो मुझे हेमा जी की याद दिलाती है । और जिस सौम्यता के साथ उन्होंने घूमर डांस किया, उसे देखकर मुझे वहीदा जी की याद आती है। मुझे दृढ़ता से विश्वास है कि दीपिका में हमारी दिग्गज अभिनेत्रियों के साथ खड़े होने की क्षमता है।”

हालफिलहाल दीपिका अपनी फ़िल्म पद्मावत की सफ़लता का लुत्फ उठा रही है जिसके लिए उन्हें दुनियाभर से वाहवाही मिल रही है।

इसी के साथ 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली “पद्मावत” दीपिका की सातवीं फ़िल्म बन गयी है और इस फ़िल्म के साथ 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो कर अभिनेत्री ने हैट्रिक पूरी कर ली है।


Share

Related posts

પંચમહાલ જિલ્લામાં વિશ્વ દિવ્યાંગ દિવસની ઉજવણી:- ગોધરા શહેરમાં જિલ્લા કલેક્ટરે દિવ્યાંગોની જનજાગૃતિ રેલીનું કરાવ્યું પ્રસ્થાન ગોધરા રાજુ સોલંકી

ProudOfGujarat

ભરૂચ જિલ્લા ચૂંટણી અધિકારી અને કલેકટર એ પાંચ વિધાનસભા બેઠકો ઉપર યોજાનાર ચૂંટણીને લઈ પત્રકાર પરિષદ યોજી.

ProudOfGujarat

અંકલેશ્વર-હાંસોટ ને જોડતા રોડ ઉપર લગાડવામાં આવેલ સીસીટીવી કેમેરા ભંગાર જેવી હાલતમાં જોવા મળી રહ્યા છે….

ProudOfGujarat
error: Content is protected !!