Proud of Gujarat
INDIAFeaturedGujarat

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का डेब्यू म्यूजिक वीडियो बारिश की जाए, अब तक का सबसे महंगा गाना, कीमत जान कर हो जायेंगे हैरान।

Share

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी पहली बार किसी म्यूजिक वीडियो में फीचर हुए है, इस वीडियो को डायरेक्ट किया है अरविंदर खैरा, जानी द्वारा इसके बोल लिखे गए है और बी प्राक ने अपनी आवाज़ दी है, जिसमे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और खूबसूरत सुनंदा शर्मा नज़र आ रही है। इस गाने में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अपने प्रेमिका सुनंदा शर्मा जिसकी मानसिक स्थिति थोड़ी ख़राब है उसके भोलेपन और सरलता से प्यार कर बैठे है, और दोनों शादी भी कर लेते है, ये कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है जो दो प्यार करने वालो की एक अनोहखी कहानी दर्शाता है। साथ ही ये भी कहा जा रहा है की ये अब तक का सबसे बिग बजट म्यूजिक एल्बम सॉन्ग है।

आम तौर पर अगर हम एक बड़े लेबल की म्यूजिक वीडियो का पूरा प्रोडक्शन कॉस्ट देखे तो वो ज्यादा से ज्यादा २० से २५ लाख तक की होती है, लेकिन इस गाने को बनाने के लिए कितना पैसा खर्च हुए है ये सुन कर आप अपने दाँतों तले उँगलियाँ चबा जायेंगे, प्रोडक्शन के सूत्रों से बात करने पर पता चला है की इस गाने का पूरा कोस्ट १ करोड़ रुपए से ज्यादा है। पहली बार किसी म्यूजिक वीडियो में इतना बड़ा अमाउंट इन्वेस्ट किया गया है जिसमे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी फीचर हुए है, बारिश की जाए २७ मार्च २०२१ को रिलीज़ हुआ है जिसे अब तक २० लाख से ज्यादा लोग देख चुके है। इस गाने को अरविंदर खैरा, जानी और देसी मेलोडीज ने प्रोडूस किया है।

Advertisement

डायरेक्टर अरविंदर खैरा पंजाब में एक उम्दा निर्देशक के तौर पर जाने जाते है जिन्होंने “पछताओगे”, “फिहलाल”, “सोच”, “क्या बात है”, जैसे कई बेहतरीन म्यूजिक एल्बम डायरेक्ट किये है, तो वही सांग राइटर और संगीतकार जानी ने अब तक १०८ से ज्यादा गाने लिख चुके है और म्यूजिक भी कंपोज़ कर चुके है हालही में उनका गाना “तितलियां वर्ग” ब्लॉकबस्टर हिट रहा जिसे हार्डी संधू ने गया था। तो वही हालही में बी प्राक को राष्ट्रीय फिल्म परुष्कार से सम्मानित किया गया था, जिसे बाद अब ‘बारिश की जाए’ रिलीज़ किया गया, और दर्शकों द्वारा इस गाने को ख़फ़ी प्यार और सरहाया जा रहा है।


Share

Related posts

બેકાર બનેલા શ્રમિકોની વતન વાપસી એક ચિંતાનો વિષય લોકડાઉનમાં બેકાર બનેલા શ્રમિકોની વતન વાપસીની મજબુરી.

ProudOfGujarat

વડોદરા શહેર પોલીસના ઉચ્ચ અધિકારીએ બોર્ડ મારી ભેટ સોગાદ લેવા પર પ્રતિબંધ ફરમાવ્યો.

ProudOfGujarat

અંક્લેશ્વર તાલુકાના દીવા ગામના પરીવાની દક્ષિણ આફ્રિકામાં કરાયેલ નીર્મમ હત્યા અંગે રાજયસભા સાંસદ અહમદભાઇ પટેલે વિદેશમંત્રી સુષ્મા સ્વરાજને રજુઆત કરી છે.

ProudOfGujarat

Leave a Comment

error: Content is protected !!