Proud of Gujarat
FeaturedCrime & scandalGujaratINDIAUncategorized

पद्मावत की संपूर्ण स्टारकास्ट के बीच दीपिका बटोर रही सारी सुर्खियां!

Share

सबसे बहुप्रतीक्षित फ़िल्म में से एक पद्मावत आखिरकार रिलीज हो गयी है और फ़िल्म में प्रतिष्ठित रानी पदमीनी की भूमिका निभा रही दीपिका चर्चा का एक विषय बनी हुई है। भारत मे सोशल मीडिया के एक सर्वेक्षण के अनुसार, दीपिका पादुकोण बॉलीवुड टाउन की सबसे चर्चित व्यक्तित्व में से एक बन गयी है।

जबकि रणवीर सिंह और शाहिद कपूर को क्रमशः पांचवा और छठा पायदान मिला, वही दीपिका पादुकोण पद्मावत की संपूर्ण स्टारकास्ट में सबसे आगे है और ट्विटर पर नंबर एक के पायदान पर ट्रेंड कर रही है। पद्मावत पिछले कुछ दिनों में सर्वाधिक चर्चित विषय रहा है और दीपिका पादुकोण इस पूरे चर्चा में एक अहम विषय रही है।

Advertisement

फ़िल्म के पोस्टर से ले कर फ़िल्म के गाने तक, हर चीज़ में दीपिका पादुकोण को राजपूतानी रानी के रूप में दिखाया गया है। रॉयल महारानी के प्रतिष्ठित अवतार ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है। दीपिका पादुकोण की जबरदस्त फैन फॉलोइंग और अभिनेत्री को इतिहास की सबसे खूबसूरत रानी पद्मिनी के रूप में देख कर सोशल मीडिया में खलबली मच गई।

दीपिका के फैंस ने फर्स्ट-डे, फर्स्ट-शो नाम का एक अनोखा क्लब बना कर सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई और बॉक्स ऑफिस का शानदार कलेक्शन इस बात का सबूत है कि दीपिका ही बॉलीवुड की असली रानी है। पहले दिन 19 करोड़ और दूसरे दिन 32 करोड़ की कमाई के साथ भारत मे पद्मावत कुल मिला कर 56 करोड़ रुपये अपने खाते में जोड़ चुकी है।

दीपिका पादुकोण को न केवल दर्शकों और आलोचकों से प्रशंसा मिल रही है लेकिन पूरी फिल्म बिरादरी पद्मावत और अभिनेत्री की खूबसूरती का गुणगान गा रही है। जहाँ एक तरफ आशा पारेख, हेमा मालिनी, वहीदा रहमान जैसी अनुभवी अभिनेत्रियों ने दीपिका की तारीफों का पूल बांधा, वही नीतू और ऋषि कपूर ने हाथ से लिखे खत और फूलों के साथ दीपिका की सरहाना की।

केवल अपनी आंखों से दर्शको का दिल जीतने वाली दीपिका पादुकोण अपनी नवीनतम भव्य पद्मावत के साथ बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है।


Share

Related posts

વડોદરા : સિલોક્ષ કંપની એ સૈનિકો માટે કલેકટર કચેરી દ્વારા ફાળો આપ્યો.

ProudOfGujarat

ભરૂચ: છેલ્લા ૨૪ વર્ષથી પાસપોર્ટ ચીટિંગ ગુનામાં નાસતા ફરતા આરોપીને ઝડપી પાડતી ભરૂચ એસ.ઓ.જી…

ProudOfGujarat

શહેરાનગર પાલિકાને હવે ફાયર ફાયટરની સુવિધા મળશે.

ProudOfGujarat
error: Content is protected !!